
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- फिल्म दि कश्मीर फाइल्स को लेकर शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। हल्दुचौड़ के केशव प्लाजा स्थित मल्टीप्लेक्स मूवी जोन सिनेमा में रोजाना दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिस कारण छह के छह शो हॉउस फुल चल रहे है ।
दि कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं इन 6 दिनो में फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया है । शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। हल्दुचौड़ के केशव प्लाजा स्थित मल्टीप्लेक्स मूवी जोन सिनेमा में छह शो चल रहे है। जिनमें सभी शो हाउसफुल चल रहे है जब से फिल्म रिलीज हुई है पहले दिन से ही बुकिंग फुल हो जा रही है। मूवी जोन सिनेमा स्वामी योगेश मेहतोलिया ने बताया कि दि कश्मीर फाइल्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है ।
सभी शो हाउसफुल जा रहे है इसके अलावा हिंदूवादी संगठनो के लोग भी भारी संख्या में फिल्म को देखने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मूवी जोन में इस फिल्म को अभी तक करीब 5000 लोगों ने फिल्म को देख लिया है जबकी दर्शकों आना जारी है ।