मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिन्दुखत्ता के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी से मिलकर सेंचुरी मिल प्रबन्धन द्वारा समझौते और बिन्दुखत्ता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ।आज पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौपा जिसमे सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल और पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए द्विपक्षीय समझौता वार्ता में मिल प्रबंधन द्वारा घोड़ानाला बिन्दुखत्ता क्षेत्र में शुद्ध पेयजल प्राप्त कराने हेतु ओवरहेड टैंक नलकूप निर्माण कराने की सहमति प्रदान की गई थी जिस संदर्भ में मिल प्रबंधन द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय भीमताल में आवेदन भी किया था जिस पर जल संस्थान धौलाखेड़ा द्वारा सकारात्मक सहयोग देने के बजाय तमाम आपत्तियां लगा दी गई जो जनहित में उचित नही है जबकि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अन्य विकास कार्य जारी है वही उन्होंने पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला क्षेत्र में ओवर हेड टैंक नलकूप निर्माण हेतु 2 किलोमीटर के समीप सार्वजनिक कार्य के लिये छोड़ी गई भूमि का संयुक्त सर्वे कराकर उत्तराखंड जल संस्थान को एक बीघा वन भूमि हस्तांतरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई ।
इस दौरान आनन्द गोपाल बिष्ट, हरीश बिसोती, हर्ष बिष्ट मौजूद रहे ।