मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- विगत दिनों बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अधिवक्ता और पुलिस में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधी मण्डल ने अध्यक्ष योगेन्द्र चुफाल के नेतृत्व में अधिवक्ता एस०डी०जोशी के साथ बिंदुखता चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी और पुलिसकर्मीयों द्वारा की गयी मारपीट और अभद्रता के विषय में एस॰एस॰पी॰ पंकज भट्ट से मुलाक़ात की ।
वही बार एसोसिएशन द्वारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज करने की माँग की साथ ही पुलिस द्वारा अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज झूठी रिपोर्ट को भी निरस्त करने की माँग की है ।
जिसके बाद एसएसपी द्वारा अधिवक्ता एस०डी०जोशी की तहरीर पर सम्बंधित चौकी प्रभारी के विरुद्ध शिकायती पत्र पर एस पी क्राइम को जाँच कर 7 दिन के अन्दर रिपोर्ट तलब के आदेश दिये है मामले से सम्बंधित वीडियो आदि साक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं।साथ ही इसके अलावा अलग से एल॰आई॰यू॰ जाँच भी बैठा दी गयी हैं जो कि जाँच के बाद अपनी रिपार्ट एसएसपी को सौपेंगे ।
वही एसएसपी द्वारा अधिवक्ता एस०डी०जोशी के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की भी निष्पक्ष जाँच कर उनके विरुद्ध मामला समाप्त करने का आश्वासन दिया गया है ।
इस दौरान हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र चुफाल, सचिव विनीत परिहार, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, गोपाल दत्त जोशी, मेहरबान सिंह कोरंगा, हरिओम तिवारी, योगेश लोहनी, जितेन्द्र बिष्ट सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे ।