मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गौला नदी कारीडोर क्षेत्र में अत्यधिक जल प्रवाह से उत्पन्न भू कटाव का किया गया निरीक्षण।
विगत कई दिनों से पहाड़ो में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण 16 सितम्बर 17 सितंबर को भारी वर्षा के कारण गौला नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से हो रहे भू-कटाव क्षेत्रों का दिनांक 18 व 19 सितंबर 2022 को तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार द्वारा वन क्षेत्रीय स्टाफ के साथ निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा भू कटाव से वन संपदा, वन्य जीव एवं जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं निरंतर, नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने तथा निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।