मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- अखिल भारतीय किसान महासभा नैनीताल जिले का तीसरा सम्मेलन दूध डेरी चौराहा, पुराना खत्ता, बिन्दुखत्ता में सम्पन्न हुआ जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा हुई सम्मेलन में बिन्दुखत्ता में राशनकार्ड आंदोलन से लेकर तमाम आंदोलनों में सक्रिय रहे कामरेड दीपक बोस के नाम पर दीपक बोस द्वार व बिन्दुखत्ता के भूमि संघर्ष से लेकर जीवनपर्यंत बिन्दुखत्ता के हर आंदोलन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाले कामरेड मान सिंह पाल के नाम पर सम्मेलन के मंच का नाम रखा गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि वनवासी और आदिवासी मोदी सरकार के निशाने पर हैं इस सरकार ने वनाधिकार को तो सही तरीके से लागू नही किया लेकिन वनों में रहने वाले लोगों को बेदखल करने के लिए एक कानून का प्रस्ताव कर दिया है यह प्रस्ताव और कुछ नही अडानी अम्बानी जैसे बड़े कारपोरेट के हित साधने का दस्तावेज है इसलिये इस सरकार से छुटकारा पाए बिना किसानों पशुपालकों वनवासियों का भला होने वाला नहीं है ।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में किसान महासभा की नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष विमला रौथाण, पांच उपाध्यक्ष बशीर, नैन सिंह कोरंगा, पान सिंह, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद शफी, जिला सचिव कामरेड भुवन जोशी, उपसचिव चंदन राम, कोषाध्यक्ष निर्मला शाही व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आनंद सिंह सिजवाली, ओमप्रकाश, पान सिंह बिष्ट, प्रताप राम, दीवान राम को चुना गया ।
कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों के अतिरिक्त 51 सदस्यीय जिला कमेटी में वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, गुलाम नबी, गणेश दत्त पाठक, नीमा मेहरा, हयात राम, बचन सिंह, नवीन मेहरा, बिशन दत्त जोशी, यासीन, मोहम्मद शरीफ, सुशीला, इमाम, मोहम्मद यूसुफ, हरीश भंडारी, शमशेर अली, प्रेम सिंह राणा, प्रताप राम, वजीर अली, ललित जोशी, पुष्कर दुबड़िया, हसन, कमल जोशी, इनाम अली, नारायण सिंह, प्रमोद कुमार, इरफान, त्रिलोक राम, आनंद सिंह दानू को चुना गया ।
इनके अलावा सम्मेलन में डॉ कैलाश पांडेय, ललित मटियाली, किशन बघरी, मदन धामी,किशन सिंह जग्गी, आनंद गोपाल बिष्ट, आलमगीर, धीरज कुमार, दीप पाठक, चन्द्रशेखर जोशी, पार्वती जग्गी, गंगा सिंह, सरिता जंगी, नीमा कोरंगा, मनोज जोशी, मनोहर शाह, शिव सिंह, चंदन सिंह, सरस्वती जीना, मनोज शाह, गुलाम रसूल, दीपक सिंह, बीना जग्गी, जानकी, देवकी, राजेन्द्र शाह, भावना, दुर्गा, राजेन्द्र सिंह, नंदी देवी, प्रीति, दीपा, आशीष, धन सिंह, हिमांशु बिष्ट, राहुल बिष्ट, मधु, चंद्रकला, आनंद लोटीया, नीरज, हीरा सिंह, जगत सिंह, जगदीश सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।