
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- बरसात के मौसम में घरों के अन्दर साँप आ जाने का सिलसिला लगातार जारी है जिसको वन विभाग की टीम सुरक्षित पकड़ कर जंगलों में छोड़ देती है ।
इसी क्रम में आज सुबह संजय नगर तृतीय बिन्दुखत्ता निवासी प्रदीप चन्द्र आर्या के घर मे एक सांप दिखाई दिया जिसकी सूचना प्रदीप ने तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज और गौला रेंज को दी गई जिसके बाद डौली रेंज से पहुंचे वनकर्मी हेमन्त सिंह और गौला रेंज से पहुंचे पान सिंह मेहता ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर धामन प्रजाति के सांप को सुरक्षित पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद प्रदीप चन्द्र आर्या और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली ।