
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ दिये जाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से लगे बहुउद्देशीय शिविर का सफ़ल आयोजन हरीश पंवार मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिवारी नगर बिंदुखत्ता में किया गया जिसमें राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग व आधार कार्ड संशोधन सहित आदि कई विभाग मौजूद रहे जिसमे पहुँचे दर्जनो ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र सौपे वही कई समस्याओं का अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
वही बहुउद्देशीय शिविर का लाभ लेने पहुँचे लोगों ने राशन कार्ड में संशोधन, राशन कार्ड की केवाईसी कराई वही आर्थिक सहायता से सम्बंधित भी कई प्रार्थना पत्र दिये गये वही राजस्व विभाग से सम्बंधित प्रमाण पत्रों में आ रही परेशानियों को अधिकारियों के समक्ष रखा गया गया वही कई लोगो ने अपने आधार कार्ड में संशोधन, अपडेट आदि समस्याओं से सम्बंधित कार्य कराये ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, तहसीलदार सचिन कुमार, राजस्व निरीक्षक मनोज रावत, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, समाजसेवी सोनू पाण्डेय सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।