
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की मण्डल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने रेलवे अधिकारियों के साथ लालकुआँ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।
इस दौरान डीआरएम रेखा यादव ने स्टेशन पर कंट्रोल रूम, यात्री विश्रामालय, टीटीई कार्यालय, पार्सल कार्यालय सहित सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जल्द सुधारीकरण किये जाने के निर्देश दिये ।
इस दौरान डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि लालकुआँ इस क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहाँ कि सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है वही लालकुआँ स्टेशन पर शिशु देखभाल केन्द्र खोला गया है जिससे यात्रियों के साथ नोनिहालो की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है वही जो भी छोटी बड़ी कमियां मिली हैं उनको सही किये जाने के निर्देश दिये गये है ।