मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पिछले एक महीने से ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के अंतर्गत ग्राम धनपुर में नलकूपों में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे किसानों की फसलों में पानी न मिलने से खेत पूरी तरह सूख कर बंजर होते जा रहे हैं जिससे खेती किसानी पर निर्भर काश्तकारों के आगे संकट गहराता जा रहा है वही काश्तकारों की गन्ने और दाल की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है वही मामले को लेकर विगत दिनों क्षेत्र की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौपा है ।
वही ग्राम सभा जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने बताया कि बीते एक माह से ग्राम पंचायत के दो ट्यूबवेलो में लो वोल्टेज की समस्या से पानी नही आ रहा है जिससे काश्तकारों की फसल चौपट होती जा रही है अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया गया है यदि जल्द समाधान नही होता है तो काश्तकारों के साथ मिलकर आन्दोलन किया जायेगा ।