
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारी का हुआ निधन ।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ में वरिष्ठ कार्मिक प्रशासन के पद पर तैनात अशोक कुमार सिंह का आज देहान्त हो गया है वो पिछले लम्बे समय से लिवर में हुए कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद आज प्रातः करीब 6 बजे उनके लखनऊ में स्थित वृन्दावन आवास विकास कॉलोनी में सीने में अचानक दर्द उठा जिसके बाद परिजनों के द्वारा डॉक्टर को बुलाया गया उपचार के दौरान अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ जिसके बाद उनका निधन हो गया ।
अशोक कुमार सिंह की आकस्मिक हुई मृत्यु से आँचल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है हर कोई उनके मिलनसार व्यवहार को याद कर रहा है उनकी कार्यशैली से सभी अधिकारी व कर्मचारी हमेशा खुश रहा करते थे ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान, विमल आर्य, पान सिंह खत्री, खलील अहमद, पंकज बत्रा सहित कई कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया है ।