मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा एक नई पहल करते हुए नगर से एकत्र कूड़े को प्रयोग में लेते हुए उससे खाद तैयार की जा रही है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ सेन्टर और कंपोजिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए नगर पंचायत के निकट ही छोटा सा प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है जिसमे नगर से एकत्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसको अलग-अलग कंटेनर में डालकर एक प्रक्रिया के बाद जैविक खाद तैयार की जा रही है ।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि एक स्वयं सहायता समूह के सहयोग से इसको चलाया जायेगा फिलहाल इसकी छोटे स्तर पर शुरुआत कर दी गई है आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर जैविक खाद तैयार कर नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने का श्रोत तैयार कर लिया है साथ ही बेरोजगार महिलाओ के लिये भी स्वरोजगार का माध्यम बनेगा ।

