
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- हल्द्वानी के लाइन नम्बर 17 में बच्चों को उतार रही एक स्कूल बस में अचानक इंजन में आग लग गई गनीमत रही की किसी भी बच्चे को कोई हानि नही हुई। जब बस का नंबर स्थानीय लोगों द्वारा वाहन एप पर चेक किया गया तो बस की फिटनेस 2020 में एक्सपायर हो गई चुकी है ।
बस चालक हरीश का कहना है की वायरिंग शॉट होने की वजह से आग लगी इस घटना से ये साफ साबित होता है की स्कूल प्रशासन की ये बड़ी लापरवाही है इस बस की फिटनेस नही है अगर वहा लोग बच्चो को सही समय पर न निकालते और बस की आग न बुझाते तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता। इस बस में लगभग 12 बच्चे सवार थे ।