
हल्द्वानी :- वन विभाग का नया कारनामा सामने आया है जहां अधिकारियों ने बिना परमिशन के हल्द्वानी जू की चारदीवारी को 20 करोड़ रुपए में बना डाला है। हैरानी की बात तो ये है कि नेशनल जू ऑथोरिटी ने अभी तक अनुमति भी नहीं दी है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने बिना परमिशन के जू की चारदीवारी को बनवाकर नई कलाकारी की है। बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार में बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण पिछले 8 सालों से उधर में लटका हुआ है और इसके निर्माण के लिए नेशनल जू ऑथोरिटी से कोई अनुमति भी नहीं मिली है लेकिन बिना अनुमति के ही जू निर्माण के चारदीवारी पर 20 करोड़ रुपए से अधिक का बजट भी खर्च कर दिया गया है। उधर प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर निर्माण के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि नेशनल जू ऑथोरिटी द्वारा इसकी विधिवत अनुमति नहीं मिली है लेकिन जू की चारदीवारी का निर्माण कार्य हो चुका है ।