
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- विधानसभा चुनाव के बाद प्रथम बार लालकुआँ पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज नगर काँग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की ।
जिसमे लालकुआँ विधानसभा चुनाव से प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करारी हार को लेकर खामियों को तराशा वही कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में हरीश रावत से अपनी एक सीट सुनिश्चित करने का आग्रह किया साथ ही समीक्षा बैठक में बूथ मजबूत करने पर चर्चा की गई ।
वही लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र में वर्षो से संगठन में बड़े पदों पर जमे बैठे नेताओं को बदलकर नये युवाओं को मौका दिये जाने का अनुरोध किया ।
वही काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों के लिये एकजुटता के साथ लड़ाये जाने पर चर्चा की गई ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनीश अहमद, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र खनवाल, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, वरिष्ठ नेता हाजी अयूब अली, बिन्दुखत्ता ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, युवा नगर अध्यक्ष सूरज राय, सभासद दीपक बत्रा, सभासद हेमन्त पाण्डेय, शेखर जोशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।