
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बाद राज्य सरकार द्वारा छूट दी गई है जिसमे कारोबार फिर से पटरी पर आने लग गया है ।
पिछले वर्ष कोरोनाकाल में लालकुआँ क्षेत्र के एकमात्र नवनिर्मित हल्दूचौड़ स्थित सिनेमाघर मूवी जोन का आज विधिवत रूप से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिवन काटकर उदघाटन किया।
वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मूवी जोन में हिन्दी फिल्म पुष्पा मूवी देखी इस दौरान उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर मूवी जोन के स्वामी योगेश मेहतोलिया को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मनोरंजन के लिये अच्छा प्रॉजेक्ट है इससे शॉर्ट मूवी को भी बढ़ावा मिलेगा जो कि समाज में एक अच्छा संदेश देती है जीवन मे मनोरंजन भी बहुत जरूरी है ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र सिंह बोरा, पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री प्रयाग दत्त भट्ट, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुम्का, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, मोनिका मेहतोलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भाष्कर भट्ट, सुरेन्द्र सिंह मनराल, घनानंद भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे ।