मुन्ना अंसारी
चमोली :- गैरसेंण में बजट सत्र आयोजित न कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओ के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण पहुँचकर सांकेतिक उपवास रख धरना दिया। यहां पहुँच उन्होंने जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रचण्ड बहुमत की भाजपा की सरकार भराड़ीसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर देहरादून में सत्र आयोजित कर रही है। कहा कि कांग्रेस की सरकार द्वारा भराड़ीसैण गैरसेंण में करोड़ो की लागत से विधानसभा भवन बनाया गया था। लेकिन भाजपा की सरकार ने भराड़ीसैण गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर आंदोलनकारियो के साथ छलावा किया है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों से भराड़ीसैण का मामला विधानसभा में उठाने को कहा है ।