
मुन्ना अंसारी
पन्तनगर :- बीते दिवस पंतनगर विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसमें बेहद गरीब परिवारों के कई घर जलकर राख हो गए तथा गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर है आज पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने मुलाकात कर हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रयास करने एवं उनके साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया इस दौरान हरीश पनेरु ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक परिवार को तीन तीन लाख ₹300000 आर्थिक मदद तत्काल दिलाई जाए एवं लोकसभा सांसद निधि एवं क्षेत्रीय विधायक निधि से उक्त परिवारों को रहने के लिए घर मुहैया कराया जाए उन्होंने पीड़ित परिवारों को अब तक सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही सहायता की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।