
ब्रेकिंग न्यूज
हरिद्वार :- नवरत्न संस्थान भेल की सी एफ एफ पी यूनिट में जहरीली गैस फैलने से चार संविदा कर्मी चपेट में आ गये,
अधिक ताप बढ़ने के कारण फैली जहरीली गैस,
चारों कर्मचारियों को तत्काल भेल मुख्य चिकित्सालय में दिया गया प्राथमिक उपचार,
एक कर्मचारी की स्थिति ठीक होने पर किया डिस्चार्ज,
तीन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर भूमानंद अस्पताल रेफर किया गया,
भेल प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ऑक्सीजन गैस का रिसाव हुआ था पर समय रहते उस पर काबू पा लिया गया,
गैस रिसाव होने से सामान्य रूप से तीन कर्मी प्रभावित हुए थे,