मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पिछले लम्बे समय से संघर्षरत गौला संघर्ष समिति लालकुआँ अध्यक्ष जीवन कबड़वाल द्वारा देर रात शादी समारोह में स्थानीय युवक पर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दर्जनों खनन व्यवसाईयो ने कोतवाली का घेराव करने के साथ ही युवक के खिलाफ तहरीर सौपी है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है ।
बताते चले कि गौला नदी को खोले जाने में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत सैकड़ो वाहन स्वामी बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटे हैं जिसके पश्चात खनन व्यवसाय से जुड़े एक युवक के साथ गौला संघर्ष समिति अध्यक्ष जीवन कबड़वाल की कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि मामला धमकी तक जा पहुंचा जिसके बाद दर्जनों व्यवसाईयो ने कोतवाली पहुँचकर युवक के खिलाफ कार्यवाही को तहरीर सौपी है ।
इस दौरान गौला संघर्ष समिति लालकुआँ खनन निकासी गेट अध्यक्ष जीवन कबड़वाल, प्रेम बल्लभ, हरीश सुयाल, चन्दन सिंह, वीरेन्द्र सिंह दानू, हीरा सिंह, पंकज सिंह दानू, तारा नेगी, संजय सिंह, ललित दानू, राजू दानू, दलीप अधिकारी, पूरन सिंह, किशन सहित दर्जनों संघर्ष समिति सदस्य मौजूद रहे ।