
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी है जिसमे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
गौरतलब है कि पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है ।
इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी हल्दुचौड़ प्रभारी सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान पुल भट्टा, उधम सिंह नगर से बाइक द्वारा स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को कल रात्रि बरेली रोड, पाल स्टोन क्रेशर के पास से अभियुक्त कुलविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 23 वर्ष को कुल 11.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में लिया गया है। जिस संबंध में कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । जिसे आज मा. न्यायालय नैनीताल में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल गुरमेज सिंह मौजूद रहे ।