मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- थाल सेवा ने हल्द्वानी में कल सर्वाधिक 1590 भोजन थाल परोसे गए वो भी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, दो घण्टे में यानि करीब साढ़े चार सेकंड में एक थाली की डिलीवरी हल्द्वानी सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के निकट चलने वाली टीम थालसेवा ने अपना एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया है ।
गौरतलब है कि टीम थालसेवा द्वारा अभी तक ग्यारह लाख से ज्यादा भोजन थाल जनता के सहयोग से वितरित कर चुकी है सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी के पास little miracles foundation द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इस महंगाई के दौर में भी मात्र 5 रुपये में थालसेवा सभी नागरिकों के मदद से चलायी जाती है ।
