
मुन्ना अंसारी
किच्छा :- अक्टूबर में आपादा ग्रस्त हुए बंडिया नमक फैक्ट्री पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र चालू कराए जाने हेतु आज स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी हरीश पनेरू ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को चेताया है ।
इस दौरान धरना प्रदर्शन में तीन मुख्य बिदुओं को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बंडिया नमक फैक्ट्री पुल के रुके निर्माण कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शुरू कर क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों को दूर कराना । आपदा में एकमात्र मृत व्यक्ति कुंदन राम के परिवार को मुवावजा देना । स्थानीय किसानों को आपदा में हुए नुकसान का मुआवज़ा दिया जाना है ।
वही देवेंद्र सिंह विर्क, अनिल जोशी एवं राजेश अरोड़ा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरने में 1 सप्ताह में ठोस कार्रवाई ना होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन धरना शुरू किया जाएगा ।
इस अवसर पर धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार किच्छा द्वारा धरना समाप्त करने का अनुरोध किया गया जिस अनुरोध को मानते हुए चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर उक्त मांग पर 1 सप्ताह में कोई ठोस कार्रवाई नही हुई तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियों का भी घेराव करेंगे ।
इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, जानकी प्रसाद, जसवीर सिंह भुवन अवस्थी, विजय कुमार, हरप्रीत सिंह, करण प्रीत सिंह चीमा, सोनी, मीना देवी, राधा देवी, चंपा देवी, शब्बो, परमेश्वरी, सुनीता, कमला, जसवीर कौर, सरबजीत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे ।