मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- उत्तराखण्ड चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष एवं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत चुनाव से एक दिन पहले कार्यकर्ताओं से मिलने हाथीखाना क्षेत्र में पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया ।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कॉंग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है आज रातभर जागिये और जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सुबह वोट देने जरूर जाये वही उन्होंने भाजपा द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कहा कि भाजपा बौखला गई है उनके पास विकास के कोई मुद्दे नही है हमारी सरकार बनने के बाद उत्तराखण्ड के साथ साथ लालकुआँ का चहुँमुखी विकास किया जायेगा ।
इस दौरान मुख्त्यार अंसारी, निसार खांन, मोहम्मद उमर अंसारी, सोएब खांन, आज़म खांन, अमजद खांन, मिथुन कश्यप, इकराम खांन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।