
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- गोरखा समुदाय द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले हरितालिका तीज महोत्सव का लालकुआँ में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने के लिए नेपाली गीतों पर थिरकते नजर आए वही महिला बच्चों सहित बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी पेश की इस दौरान नेपाली गीतों के अलावा कुमाउँनी, गढ़वाली, पंजाबी, हरियाणवी गीतों सहित हिंदी गानों पर सभी बच्चों ने बारी बारी से अपने नृत्य की प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने सभी गोरखा समुदाय की महिलाओं को हरितालिका तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान चंदन जोशी ने बताया कि महिलाओं के द्वारा प्रतिवर्ष हरितालिका तीज़ महोत्सव मनाया जाता है जिसमे महिलाएं अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए व्रत रखती है साथ ही हर्षोल्लास के साथ नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया जाता है ।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक एवं गोरखा समिति के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह थापा, दिलीप सिंह बिष्ट, अजय शाही, नारायण शाही, थान सिंह थापा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।