
लालकुआँ :-
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास मोटरसाइकिल और टैंपू में जबरदस्त भिड़ंत।
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास की घटना लोगों कि भीड़ एकत्रित है वही पुलिस को सूचना दी गई है।
वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवक खड़े टैंपू में जा टकराए तीनों ही गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
घायल तीनों युवकों को पुलिस ने 108 की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल को भेजा उत्तर प्रदेश बहेड़ी के बताए जा रहे तीनों युवक।