मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- हल्द्वानी निवासी हुकम सिंह कुंवर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहकार समिति के सदस्य मनोनित हुए ।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर को
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोनित होने पर आज उनका स्वागत किया गया।
हुकम सिंह कुंवर दूसरी बार रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहकार समिति के सदस्य बने है इससे पूर्व कार्यकाल में उन्होंने रेल उपभोक्ता हितो में कई कार्य कराने में सफलता प्राप्त की थी, कुंवर के डीआरयूसीसी मेंबर बनने पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, राज्य आंदोलनकारी संगठन, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच ने स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में एनबी गुणवंत, अनिल खंडेलवाल, तारादत्त पांडेय, जगजीत सिंह चड्ढा, आफताब हुसैन, राजेश अग्रवाल, जाकिर हुसैन, शोभा बिष्ट, रमेश जोशी, घनश्याम वर्मा आदि शामिल थे ।