
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता द्वारा आज बिंदुखत्ता शहीद स्मारक से लालकुआँ तक सैकड़ो पूर्व सैनिकों ने विशाल प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जिसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया ।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि भारतीय सेना में विभिन्न विसंगतियों एवं वन रैंक वन पेंशन, फिटमेंन फैक्टर सबका एक हो, विधवा पेंशन समान किया जाये, msp समान, डिसएबिलिटी पेंशन समान सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा देशव्यापी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत बिंदुखत्ता के शहीद स्मारक स्थल से लेकर लालकुआँ तहसील तक पूर्व सैनिक, वीरांगना एवं वीर नारियों की रैली निकाली गई है जिसमे सरकार से अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है ।
इस दौरान बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, हल्दूचौड़ पूर्व सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष बी डी पाण्डेय, कारगिल शहीद की पत्नी प्रेमा पपोला, के एन गोस्वामी, प्रकाश मिश्रा, नन्दन सिंह राणा सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।