
मुन्ना अंसारी
रूद्रपुर :- उधमसिंहनगर जिले में बच्चा चोरी और किडनी चोरी करने वाले गिरोह को लेकर कुछ दिनों से तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जिसको लेकर अब जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की बात कही है एसएसपी ने कहा कि बच्चा चोरी और किडनी चोरी गिरोह के होने की जिले में अफवाह फैलाई जा रही है जबकि ऐसा कोई भी गिरोह जिले में सक्रिय नही है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार गलत वीडियो और खबर वायरल की जा रही हैं जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अब ऐसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी जो अफवाह फैलाकर दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं, एसएसपी ने जनपद वासियो से इस तरह की वीडियो पर ध्यान ना देने के साथ ही वीडियो वायरल ना करने की अपील की है ।