मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज में कई खनन निकासी गेटो पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है जिसमें सुविधा शुल्क के नाम पर वाहन चालको से खुलेआम पैसा लिया जाता है ऐसा नही कि एक ही गेट पर ऐसा होता हो लालकुआँ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई खनन निकासी गेटो पर पिछले लंबे समय से वन विभाग और वन विकास निगम की मिलीभगत से ये खेल बदस्तूर जारी है।तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के गोरा पड़ाव खनन निकासी गेट पर खुलेआम वाहन चालकों से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले करीब 60 ट्रकों से रॉयल्टी और टैक्स के अलावा 220 रुपये से 230 रुपये तक अवैध रूप से खुलेआम पैसे लिए जाते है ऐसा नही कि विभाग को इसकी जानकारी नही हो लेकिन वन विभाग वन विकास निगम पर आरोप मढ़ता है तो वही वन विकास निगम वन विभाग पर आरोप लगाता है ऐसे में दोनों विभाग मिलकर खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है वही सबसे बड़ा सवाल ये बनता है कि ये मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी आखिर कोई कार्यवाही क्यूँ नही होती है ।
वही धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस की सरकार पर पलीता लगाने में ये सरकारी कर्मचारी अधिकारी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ऐसे में भ्रष्ट गेट इंचार्जों पर आखिर कब विभाग कार्यवाही करता है ये देखना होगा ।