मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- मौसम ने फिर से करवट लेते हुए तेज़ हवाओं के साथ देर रात से लगातार आ रही आधी तूफान से जहाँ भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वही किसानों के चेहरे मुरझा गये है ऐसे में सुबह आई तेज आँधी तूफान में लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता इन्दिरा नगर प्रथम में हरीश राम पुत्र मोहन राम के घर के आँगन में बनी गौशाला पर विशालकाय पेड़ गिरने से मवेशी दब गये जिनमे एक गाय की मौत हो गई जबकि दूसरी गाय की पेड़ में दबने से कमर टूट गई है वही तीन बकरियां भी पेड़ की चपेट में आकर दब गई तीनो बकरियों की भी दर्दनाक मौत हो गई है।
वही ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के समाजसेवी एवं सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम ने मौके पर पहुंचकर शासन-प्रशासन से गरीब परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की है वही घटना की सूचना मिलने पर बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुँच गये है ।
पशुपालक हरीश राम का कहना है कि पशुपालन ही उनका मुख्य जरिया है जिससे उनके परिवार का पालन पोषण होता है ऐसे में अचानक हुए हादसे में दुधारू पशुओं की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।