मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ और उसके आसपास क्षेत्रो में आवारा पशुओं का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिसमे आवारा सांड हिंसक होते जा रहे हैं घटनाओं में पूर्व में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है वही बीते दिनों बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी मनोज जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष सोमवार की देर शाम को हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता अपने घर को जा रहा था की राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उसकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई, जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा उसे हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद उसका उपचार बरेली भोजीपुरा स्थित राममूर्ति चिकित्सालय में किया जा रहा था परंतु मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई । युवक के दो मासूम बच्चे हैं, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, मिलनसार हंसमुख व्यवहार के धनी मनोज की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
गौरतलब है कि आवारा सांडों का कहर लालकुआँ बिन्दुखत्ता सहित आसपास के क्षेत्रो में बरकरार है जिसकी वजह से कई लोगों को पूर्व में गम्भीर चोटे लगी है साथ ही कई लोगों की आवारा सांडों के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है वही नगर बाजार क्षेत्र में सांडों के आपसी संघर्ष की घटनाएं भी अक्सर सामने आती रहती है जिससे लोगों के जन हानि होने के साथ-साथ उनके मोटरसाइकिल और कार भी क्षतिग्रस्त हो जाती है लेकिन पशुपालन विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है ।