मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- नगर के मुख्य मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहनी बिल्डिंग की छत पर लगा टावर अचानक भरभरा के गिर पड़ा जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई ।
गौरतलब है कि इन दिनों नगर में टावरों का मकड़जाल आबादी वाले क्षेत्रों में बिना मानकों के लगाये जा रहे जिससे अनजान प्रशासन द्वारा कोई भी सुध नही ली जा रही है आज लगभग सुबह जब सब गहरी नींद में सो रहे थे तब अचानक करीब 7 बजे बंदरो के झुंड ने वार्ड नम्बर 5 में स्थित साहनी बिल्डिंग की छत पर लगे टावर पर चढ़ गये जिससे अत्यधिक दवाब के कारण टावर भरभराकर की कई घरों की छतों व आँगन पर गिर गया गनीमत रही की पड़ोस के लोग सो रहे थे नही तो कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती थी ।
तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गये हर कोई दहशत में नज़र आ रहा था वही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहनी बिल्डिंग के छत पर लगा टावर यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।