
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- हल्दुचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है इस बार छात्र नेताओ के संघर्ष में एक छात्र नेता ने दूसरे छात्र नेता पर हमला कर दिया है मामला लालकुआँ कोतवाली के हल्दूचौड़ स्थित एलबीएस कॉलेज के छात्र संघ उप सचिव ने सचिव के ऊपर हमला कर दिया वही पुलिस ने उप सचिव के खिलाफ लालकुआँ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है, उपसचिव पर महाविद्यालय के सचिव पर केंची से हमला करने का आरोप है।
सोमवार को लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के उप सचिव देवेंद्र नैनवाल ने सचिव महेश बिष्ट पर कैची से हमला कर दिया, जिसके बाद साथी छात्रों द्वारा महेश का हल्द्वानी के बेस अस्पताल में उपचार किया गया। इधर देर रात महेश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उपसचिव देवेंद्र नैनवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की महाविद्यालय में होने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों में विवाद हुआ, जिसने अराजकता का रूप ले लिया ।