मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के अंदर रहने वाले क्षेत्रवासियों से प्रतिमाह चार्ज 10 रुपये लिया जा रहा था जिसको अचानक एक अप्रैल 2022 से मनमाने तरीके से ₹25 प्रतिमाह कर दिया गया है इसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है आज जिसको लेकर नगर वासियों ने रोष प्रकट करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी का घेराव करते हुए विरोध जताया ।
इस दौरान प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रवासियो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा को सौपा ।
इस दौरान समाजसेवी फिरोज खाँन ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद से लोगों की आमदनी बहुत ही कम हो गई है बहुत से लोगों की नौकरी भी जा चुकी है साथ ही व्यापारी वर्ग के रोजगार पर भी फर्क पड़ा है रसोई गैस बिजली-पानी में पहले से ही बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे जनता को जीवन व्यतीत करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही नगरवासियों का कहना है कि जब हम हाउस टैक्स पे कर रहे हैं तो फिर यूजर चार्ज के नाम पर इतनी अधिक धनराशि वसूल किया जा रहा है इसमें भी 40% लोग ही यूजर चार्ज दे रहे हैं जो सक्षम हैं ऐसे में गरीब जनता की जेब पर डाका डालने का कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है लालकुआं में काम करने वाले लोग अधिकतर ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के है ऐसे में 25 रुपये यूजर चार्ज महंगाई के दौर में संभव नही है उन्होंने पंचायत के कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर भी नाराजगी प्रकट की उनका कहना है कि कर्मचारी जो वसूली करने जा रहे है वो नगरवासियों को डरा धमका रहे हैं और यूजर चार्ज ना देने पर नोटिस देने की भी धमकी दे रहे जिससे लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नही किया गया तो जनता के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा ।
इस दौरान प्रांतीय उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट, भुवन पाण्डेय, सईद सिद्दीकी, नसीम, मनोज सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
