
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- राजस्थान में शिक्षक द्वारा अनुसूचित जाति के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है इसी क्रम में लालकुआँ तहसील में प्रगतिशील युवा संगठन, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति, सर्व श्रमिक कर्मकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, इंकलाबी मजदूर केन्द्र, दिव्यांग कल्याण समिति, नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति, अम्बेडकर सेवा समिति भाकपा माले सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसील में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा को सौपा जिसमे प्रदर्शनकारियों ने 23 जुलाई को राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के 8 वर्षीय सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के कक्षा 6 के छात्र को प्यास लगने पर स्कूल में ही रखी मटकी से पानी पीने पर स्वर्ण जाति के अध्यापक द्वारा मटका छूने पर छात्र को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से पिटाई लगाई जिससे छात्र के दाहिनी आंख और कान में गंभीर चोट आई जिसके बाद ईलाज के दौरान जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए मासूम छात्र ने अस्पताल में 13 अगस्त 2022 को दम तोड़ दिया था घटना के बाद से अनुसूचित जाति के समाज मे आक्रोश व्याप्त है जिसके बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान, मुख्यमंत्री राजस्थान को ज्ञापन की प्रति भेजते हुए आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की माँग की है ।
इस दौरान प्रगतिशील युवा संगठन के रमेश, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति अध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन अध्यक्ष उमेद राम, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिन्दु गुप्ता, इंकलाबी मजदूर केन्द्र नन्द किशोर, दिव्यांग कल्याण समिति अध्यक्ष शंकर लाल, नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अंचल कुमार सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।