
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- प्रांतीय उधोग व्यापार मण्डल लालकुआँ ईकाई का चुनाव दिन प्रतिदिन रौचक होता जा रहा है जहाँ अध्यक्ष पद से लेकर महामंत्री पद के प्रत्याशी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं वही कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पोस्टर फाड़ राजनीति पर उतर आये हैं ऐसे में दोनो प्रत्याशी एक दूसरे के पोस्टर फाड़कर एक दूसरे के पोस्टर पर अपना पोस्टर चस्पा कर व्यापारी वर्ग को क्या संदेश देना चाहते हैं ।
वही अध्यक्ष पद पर दिवान सिंह बिष्ट और अनूप भाटिया में कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है ऐसे में दोनों ही मजबूत प्रत्याशी के समर्थक अपनी अपनी टीम बनाकर नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्रो में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं ।
वही ऐसा ही कड़ा मुकाबला महामंत्री पद के लिये भी देखने को मिल रहा है जहाँ महामंत्री पद के प्रत्याशी दिनेश लोहनी और विनोद शर्मा के बीच भी कड़ी जोर आजमाइश देखने को मिल रही है दोनो ही प्रत्याशी अपनी स्वच्छ छवि और मिलनसार व्यवहार से व्यापारियों का दिल जीतने में जुटे हुए हैं जहाँ ट्रांसपोर्ट नगर में दिनेश लोहनी अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं तो वही विनोद शर्मा नगर के व्यापारियो के बीच हमेशा नजर आते हैं ऐसे में दोनों मजबूत प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपसचिव, प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री सहित कई पदों में दर्जनों प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत को चमकाने में दिन रात व्यापारियों के बीच नजर आ रहे हैं इस बार का चुनाव युवाओं की राजनीति का भविष्य भी तय करेगा ऐसा माना जा रहा है ।