मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- बिन्दुखत्ता के कार रोड में बीते दिनों सड़क पार कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक को तेज रफ्तार बाइक सवार के द्वारा टक्कर मारने से गम्भीर रूप से घायल पूर्व सैनिक खड़कनाथ गोस्वामी के परिजनों ने लालकुऑं कोतवाली में पहुँचकर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध तहरीर सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है घटना आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई है जिसमे देखा जा सकता है कि पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी खड़कनाथ गोस्वामी सुबह 10:45 बजे कार रोड बिन्दुखत्ता स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए रोड पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली के लिए रेफर कर दिया था 60 वर्षीय खड़कनाथ गोस्वामी बिंदुखत्ता के आरटीआई कार्यकर्ता एवं वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी के जेष्ठ भ्राता है। कोतवाली पहुंचे घायल पूर्व सैनिक खड़कनाथ गोस्वामी के पुत्र सागर नाथ ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके पिता खरीददारी करने कार रोड गये थे जहाँ वो अपनी स्कूटी संख्या UK04 R 4024 को जगनाथ पेंट दुकान के बाहर खड़ी करके रोड पार कर रहे थे कि लालकुऑं की ओर से तेज़ गति से आ रहे दोपहिया वाहन संख्या UK 04 M 4974 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे उनके गम्भीर रूप से काफी चोटे आई है तथा वे मौके पर ही बेहोश हो गये जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार अपनी बाईक छोड़कर ई-रिक्शा में बैठकर भाग गया वही मौके पर मौजूद पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, इन्द्र सिंह पनेरी, चंचल सिंह कोरंगा, प्रकाश मिश्रा आदि द्वारा टाटा मैजिक से लालकुऑं लाया गया जहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें श्री राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा रैफर कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है ।
इस दौरान खड़क नाथ गोस्वामी के पुत्र सागर नाथ गोस्वामी, वनाधिकार समिति बिन्दुखत्ता अध्यक्ष एवं भाई अर्जुन नाथ गोस्वामी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, ऑनरी कैप्टन इन्द्र सिंह पनेरी, ऑनरी कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, अनिल गोस्वामी, नवीन गोस्वामी, प्रकाश मिश्रा, भगवान सिंह गुरदयाल सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।