मुन्ना अंसारी देहरादून :- बीते 22 अप्रैल से उत्तराखंड प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज़ हो चुका है। आपको मालूम हो कि चारधाम यात्रा में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इस दौरान हेल्थ गाइडलाइन्स को समझने के लिए लोकल भाषा की एक सबसे बड़ी समस्या सामने आती थी इस समस्या के निपटान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी और अंग्रेज़ी समेत 8 अन्य भाषाओं में ‘मल्टी लिंगुअल एडवाइज़री’ यानी बहुभाषी परामर्श जारी किए हैं ताकि चारधाम में आने वाले सभी तीर्थ यात्री अपनी लोकल भाषा में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एसओपी के बारे में सही से जान लें। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने इस मल्टी लिंगुअल एडवाइज़री’ के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिंदी और अंग्रेज़ी में पहले ही हेल्थ एडवाइजरी के लिए एसओपी जारी कर दी गई थी चूंकि चारधाम यात्रा में देश विदेश और अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु आते हैं ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी गाइलाईन्स पढ़ने और समझने में किसी को दिक्कत ना हो इसलिए हिंदी अंग्रेजी के अलावा मलयालम, कन्नड़, तेलगु , गुजराती जैसी 8 अन्य भाषाओं में भी हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है।