
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- राजेन्द्र उर्फ जाको भाई वो नाम जो विगत हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में खूब चर्चा में रहा। जाको भाई विधानसभा चुनाव विधायक उम्मीदवार थे । हल्द्वानी का चुनाव एक तरफ था और जाको भाई का रुतबा एक तरफ जाको भाई पर चुनाव के दौरान खूब मीम बने जो कि सोशल मीडिया पर छाए रहे। वो ही जाको भाई अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चुनाव में जब जाको भाई के साथ सुरक्षा कर्मी चलता था तब भी लोगों ने जाको भाई से खूब मज़े लिए । दअरसल जाको भाई का पुलिस रिकॉर्ड अच्छा नही रहा है इसलिए उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को देखकर लोगों ने खूब तफरीह ली । पुलिस के हाथ आज जाको भाई के गिरेबान पर हैं और जाको भाई सलाखों के पीछे। जाको भाई सट्टा लगवाते गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को रामपुर रोड में सट्टे की सूचना मिली जहां पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई । वहां पुलिस को राजेन्द्र प्रसाद उर्फ जाको भाई दिखाई दिया। जो यहां खुलेआम सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने जाको को रंगेहाथ दबोच लिया और कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है जिसके बाद फिर एक बार जाको भाई चर्चाओं में है ।