
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने प्रदेश में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाये जाने की मांग करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट पर निशाना साधा।
इस दौरान भावना पाण्डेय ने कहा कि आज का युवा वर्ग पूरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के साथ है वही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधा साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट द्वारा लगातार लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम पर्चियों से शराब बांटी जा रही है जिससे वोटरों को लुभाया जा सके शराब से युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है जो कि अत्यधिक घातक है उन्होंने कहा कि इस तरह के पनपते नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगनी जरूरी है जिससे हमारे समाज मे शुद्ध राजनीति का अच्छा वातावरण बन सके ।
यदि लालकुआं विधानसभा की जनता हरीश रावत को विधायक बनाती है तो क्षेत्र के विकास के साथ साथ अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध एक नीति बनाई जायेगी जिससे उत्तराखण्ड के युवाओं को नशे से दूर कर शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जा सके ।