
अहसान अंसारी
सितारगंज :- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने कुछ दिनों से विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले माफियाओं के खिलाफ एक मुहीम छेड़ी है जिसके चलते उन्होंने कई ऐसे लोगों की खबरें भी प्रकाशित की थी जिनके साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई थी अपने चैनल के माध्यम से राजीव ने समाज मे इस तरह की ठगी का शिकार हुए लोगों की कहानी उन्ही की जुबानी अपने चैनल के माध्यम से दर्शायी ताकि भविष्य में जो लोग कहीं विदेश पढ़ने या रोज़गार के लिए जाने का सोच रहे हों तो वह सचेत हो जाएं ।
लेकिन जिलाध्यक्ष राजीव द्वारा प्रकाशित इस तरह की कुछ ही खबरों से जो इस तरह के लोग थे उनके काम में बाधा आने लगी ठगी के कारोबार को चौपट होता देख बौखलाए हुए कबूतरबाजों ने विदेशों से अपने साथियों द्वारा राजीव को फोन कॉल पर धमकियां देनी शुरू कर दी और जब इससे बात नही बनी तो उक्त माफियाओं द्वारा राजीव को प्रलोभन दिया गया और बात न मानने पर जान – माल की क्षति पहुंचाने की धमकियां दी गयी है । जिस पर सितारगंज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अहसान अंसारी के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े सितारगंज के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा ।

इस दौरान धर्मेंद्र चौधरी, तनवीर अंसारी, नवीन भट्ट निराला, विक्की मंडल, मनोज राय, बिट्टू अंसारी, अमर सिंह यादव, चरण सिंह सरारी, जफर अंसारी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष रेहान अंसारी। जिले के सभी स्थानों से पत्रकारों ने राजीव की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रमुख सचिव को ज्ञापन भेजा और राजीव को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।