
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- फिल्मों को पसन्द करने वाले दर्शकों के द्वारा लम्बे समय से KGF चेप्टर 2 फिल्म का इंताजर कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है ।
अब दर्शकों को कल 14 अप्रैल से लालकुआँ के हल्दूचौड़ स्थित एकमात्र मल्टीप्लेक्स मूवी जोन सिनेमा में साऊथ की ब्लॉकबस्टर मूवी KGF चेप्टर 2 लगने जा रही है जिसकी बुकिंग लगातार जारी है वही फिल्म को लेकर खासकर युवाओं में इस तरह की बैचेनी है कि अभी तक फिल्म ने लॉंचिंग से पहले ही पूरे भारत से एडवांस बुकिंग करते हुए 17 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है जिसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि KGF चेप्टर 2 फिल्म पिछले दिनों रिलीज हुई साउथ मूवी RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी ।
ऐसे में KGF चेप्टर 2 मूवी को पसन्द करने वाले दर्शक अभी से एडवांस बुकिंग कराकर फिल्म का आंनद ले सकते है वही हल्दूचौड़ स्थित मूवी जोन सिनेमा में एक पर्दे की सभी सीटे हाउस फुल हो चुकी है जबकि दूसरे पर्दे की हाफ सीटे पूरी हो चुकी और 50 प्रतिशत सीटे बची हुई है ।