
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घना नन्द चनियाल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से कछुआ लाकर बेचने की सूचना मिलने पर जेल कैम्प भक्ति नगर शक्तिफार्म क्षेत्र में रोड साइड पर नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जिसमे दूर से बिना नम्बर की एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी जिसके बाद टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उक्त तस्कर हुई पीले रंग के थैले को वही फैंक कर भागने लगे जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे जिसके बाद वन विभाग की टीम ने थैले को खोलकर देखा तो उसमें दुर्लभ प्रजाति के 20 कछुए बरामद हुए जिन्हें जब्त करने के बाद किशनपुर रेंज कार्यालय ले जाया गया।
इस दौरान किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घना नन्द चनियाल ने बताया कि सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के है जो कि उत्तर भारत के जलाशयों में पाये जाते हैं यह दुर्लभ प्रजाति के कछुए बहने वाले पानी जैसे नदी नहरों में नही रहते हैं इन दुर्लभ प्रजाति के कछुओ के नाम सुन्दरी है जो लाखों में एक या दो ही मिलते हैं बरामद कछुओं को सुरक्षित छोड़ने के लिये यूपी भेजा जायेगा ।
कछुए पकड़ने वाली टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा दिनेश चन्द्र बुधलाकोटी, वन दरोगा राजेश खन्ना वन दरोगा खीमसिह अधिकारी, वाचर अशोक सरदार, किशोर सरदार, सुशांत हलदार, विष्णु मंडल मौजूद थे ।