
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज अंतर्गत इमली घाट वन परिसर तथा बौडखत्ता वन परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव में स्थानीय ग्राम सभा के ग्राम प्रधान नजीबाबाद कमलेश आचार्या द्वारा जामुन का पौधारोपण कर ग्रामीणों को पौधारोपण हेतु जागरूक किया गया एवं भविष्य में पौधारोपण कार्यों में सदैव विभाग का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान/वन महोत्सव की प्रशंसा की गई ।
इस दौरान डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों से पौधारोपण कार्य में विभाग का सहयोग करने का निवेदन किया गया । वन महोत्सव कार्यक्रम में नजिमाबाद के स्थानीय निवासी, बौडखत्ता के ग्रामीण, उप राजिक मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी, दिनेश तिवारी, वन दरोगा कुलदीप पांडे, मैनेजर सिंह राणा, भुवन तिवारी, चन्द्र शेखर भट्ट आदि मौजूद थे ।