मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर व्यक्ति को एक तमंचे सहित दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार जिसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जानकारी के अनुसार कल 23 मई 2022 को सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा पुत्र शेर सिंह निवासी शास्त्री नगर तृतीय बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल उम्र 24 वर्ष को एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस के साथ जुर्म धारा 25A.ACT में गंदा नाला पुल दवाई फार्म के पास से गिरफ्तार कर थाना लालकुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। क्योंकि अभियुक्त के विरुद्ध 15 जनवरी 2022 को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी तथा अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया था तथा आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया था जिन का उल्लंघन करने के पश्चात अभियुक्त सुंदर सिंह उर्फ देवा के विरुद्ध 10 गुंडा अधिनियम के तहत अलग से कार्यवाही अमल में लाई गई है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार,
कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट मौजूद रहे ।