
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज रेलवे सुरक्षा बल लालकुआँ द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर फैले कूड़े सहित वर्षो से जगह जगह जमी झाड़ियों को हटाया गया वही पेड़ो से गिरने वाले सूखे पत्तों को भी एकत्र करते हुए कूड़ेदान में फेंका गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमे प्रतिदिन गतिविधियों के द्वारा पर्यावरण को बचाये रखने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमे सभी सुरक्षा बल जवानों का सहयोग मिल रहा है ।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा, उपनिरीक्षक मनीषा मीना सहित कई सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे ।
