
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ कोतवाली के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर मौके पर पहुँचे बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार और अधिवक्ता एस डी जोशी के बीच विवाद खड़ा हो गया मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज सहित धमकी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
वही मामले की सूचना के बाद भाकपा माले के कम्युनिस्ट नेता और आधा दर्जन अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौपी है । वही पुलिस ने मामला बढ़ता देख कोतवाली में एकत्र भीड़ को हटा दिया। वही पुलिस और वकील के बीच मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।
इस दौरान अधिवक्ता के भाई अधिवक्ता घनश्याम जोशी, अधिवक्ता राजू जोशी, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, ललित मटियाली सहित कई अधिवक्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।