मुन्ना अन्सारी
लालकुआँ :- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आज शाम आये हल्के आंधी तूफान से लालकुआँ की गौला रोड पर जड़ सेक्टर स्कूल के पास एक पेड़ धराशायी हो गया गनीमत रही की पेड़ की चपेट में कोई भी वाहन या राहगीर नही आया नही तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था क्योंकि आज बुधवार के हाट बाजार करने को बड़ी संख्या में बिन्दुखत्ता के हजारों लोग आवागमन करते है पेड़ पूरी तरह टूट कर सेंचुरी पेपर मिल की दीवार पर जा गिरा जिससे रोड पूरी तरह बाधित हो गया दोनो और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई फिलहाल अभी भी पेड़ को हटाये जाने की कोई कोशिश नही की गई है।