
मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- नगर पंचायत लालकुऑं सीमा क्षेत्र से लगी कॉलोनी लाईन पार संजय नगर बस्ती की कई वर्षों से हो रही उपेक्षा के बाद कॉलोनीवासियों ने आवाज़ बुलंद करते हुए एक स्वर में लाईन पार संजय नगर कॉलोनी को नगर पंचायत लालकुऑं में शामिल कराये जाने को समिति का गठन किया। जिसमे सर्वसम्मति से गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में समाजसेवी मनोज कुमार मौर्या को अध्यक्ष बनाया गया है जिसके सन्दर्भ में एक 21 सदस्यों की कमेटी गठित कर विधिपूर्वक समस्त सदस्यों की सहमति के पश्चात अध्यक्ष पद के लिये मनोज कुमार मौर्या को चुना गया जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा मिष्ठान वितरित किया जिसमें सभी ने फूल-मालाओं से अध्यक्ष का भव्य रूप से स्वागत किया गया ।
गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे लाईन पार संजय नगर क्षेत्र में कोई विकास कार्य न होने पर क्षेत्रवासियों ने एक अति आवश्यक बैठक करते हुए विचार विमर्श किया बैठक में एकत्र दर्जनो वरिष्ठ नागरिकों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कॉलोनीवासियों ने लाईन पार संजय नगर क्षेत्र को नगर पंचायत लालकुऑं में शामिल किये जाने को संघर्ष किये जाने पर रणनीति तय की इसके साथ ही क्षेत्र की लाईन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति लालकुऑं गठित कर उसके माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग करते हुए आगामी निकाय चुनाव में उक्त क्षेत्र को नगर पंचायत में शामिल कराये जाने की मांग की जायेगी ।
इस दौरान नसीर अहमद सिद्दीकी, ओमपाल कश्यप, मुख्तयार अहमद, दीनबंधु गुप्ता, अख्तर खाँन, मनोज मौर्या, अल्ताफ खाँन, मुन्ना अंसारी, इस्तियाक खाँन, गुड्डू खालिद बेग, ईमरान खाँन, कौसर खाँन, ख्वाज अहमद, सलीम खाँन, पुत्तन खाँन, सज्जू खाँन, अकरम खाँन, नईम खाँन, रिहान खाँन, दानिश असलम, रिंकू खाँन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।