मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगरी व उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु आज प्रातः समय लगभग 5.00 AM पर मुखवीर खास की सूचना पर ऊंचा गांव द्वितीय बीट से 02 खैर प्रजाति के पेड़ो का अवैध कटान, अभिवहन करने पर वाहन पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UP 41 T 5474, टाटा स्कार्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर DL 04 CNB 3601 कुल 02 वाहन पकड़े गये जिनमें वन अपराध में संलिप्त अभियुक्त अमजद अली उर्फ गुड्डू, गुरु देव सिंह, सोनू सिंह कुल 03 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। खैर पेड़ो के कुल 04 लट्ठे बरामद किए गए है। वन उपज खैर पेड़ो का अवैध कटान, खैर लट्ठों का अवैध अभिवहन करने उपरोक्त दर्ज दोनो वाहनों को डौली रेंज लालकुआँ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। वन अपराध में संलिप्त हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। है।
धर पकड़ कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी डौली नवीन सिंह पंवार, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, डिप्टी रेंजर शिव सिंह डांगी, वन दरोगा कुलदीप पांडे, वन आरक्षी दीपक कुमार, वन आरक्षी कैलाश भाकुनी, वन आरक्षी नवल किशोर, दैनिक वाचर किशन सुयाल, दैनिक वाचर प्रकाश सिंह, दैनिक वाचर गगनदीप, दैनिक वाचर पंकज आर्या, अर्दली रोशन बहादुर, टीसी शाहिद बेग मौजूद रहे।